
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
संवाददाता इगलास । भारत माता के सच्चे सपूत, जननायक, अयोध्या आंदोलन के प्रखर योद्धा, उत्तर प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री, ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय स्व. श्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की चतुर्थ पुण्यतिथि के पावन अवसर पर दिनांक/दिन : 21 अगस्त 2025, बृहस्पतिवार आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी स्थान ताला नगरी अलीगढ़ में कार्यक्रम में सहभाग कर स्व. श्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ को विनम्र श्रद्धांजलि व आभार व्यक्त किया ओर एटा में 800 करोड़ की लगत से बनी सीमेंट फैक्टरी का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी, मा. उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी, व श्री केशव प्रसाद मौर्या जी, मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी, मा. प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीया दीदी साध्वी उमा भारती जी, मा. पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी, बाबू जी के सुपुत्र मा. पूर्व सांसद श्री राजवीर सिंह जी, मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह जी, प्रदेश सरकार के अन्य मा० मंत्रीगण सहित विशिष्ट गणमान्यजन की गरिमामयी उपस्थिति रही ।