लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर ने बाइक सवार सिपाही को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
लखीमपुर खीरी। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में शाहजहांपुर-लखीमपुर रोड पर मंडी समिति गेट के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उचौलिया थाने पर तैनात आरक्षी दिग्विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने मां जानकी एंबुलेंस बुलवाई, जहां समाजसेवी शिवम् राठौर ने घायल सिपाही को सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें शाहजहांपुर रेफर कर दिया।सूचना पाकर सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह और उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल आरक्षी को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार की व्यवस्था कराई। बताया जा रहा है कि आरक्षी दिग्विजय सिंह सरकारी कार्य से सीओ ऑफिस मोहम्मदी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।इस दुर्घटना की खबर मिलते ही उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह चंदेल, अब्दुल रशीद, विवेक कुमार, सचिन गुप्ता, खिलेंद्र, पत्रकार शानू खां और गौरव मिश्रा अस्पताल पहुंचे और सिपाही के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।