logo

जैन श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष चैन सिंह सिंघवी ने बताया है कि महापर्व र्प्रयुषण महोत्सव चल रहा है


बड़े हर्ष का विषय है कि जैन समाज के महापर्व पर्यूषण के दूसरे दिन समाज द्वारा सनातन पूजा हुई शांति कलश श्री योगेंद्र जी नवीन जी जिंदाणी द्वारा किया गया कल्प सूत्र का वाचन हिम्मत सिंह जी साहब द्वारा किया गया प्रभावना का लाभ श्री योगेंद्र जी नवीन जी द्वारा लिया गया साइकालीन प्रतिक्रमण सभी महिलाओं पुरुषों द्वारा किया गया साइकालीन आरती योगेंद्र जी नवीन जी जिंदाणी द्वारा की गई तत्पश्चात् भगवान की भक्ति की गई

16
3119 views