logo

गोण्डा में दिनदहाड़े सिपाही की बुलेट चोरी, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

📰 गोण्डा में दिनदहाड़े सिपाही की बुलेट चोरी, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाने में तैनात सिपाही राघवेन्द्र प्रताप शाही की बुलेट बाइक दिनदहाड़े चोरी हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना 19 अगस्त दोपहर की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सिपाही राघवेन्द्र अपनी बुलेट बाइक थाने से करीब 300 मीटर दूर स्थित अपने आवास के बाहर खड़ी करके आराम करने के लिए कमरे में चले गए थे। करीब एक घंटे बाद जब वे बाहर निकले, तो उनकी बाइक गायब थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दो अज्ञात युवक बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

हालांकि, घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। चोरों का कोई सुराग न लगने से आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी की बाइक ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा।

इस मामले पर सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश जारी है और शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

7
105 views