logo

खोल दिया बाजार, कोरोना मचाएगा हाहाकार

प्रशासन ने सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक सब कुछ खोलने की छूट देकर कहीं गलती तो नही कर दी, बाजार में भीड़ देखकर लगता नहीं कि लोगों के मन में कोरोना का भय है ।


 लोग बिना किसी डर के बाजारों में घूम रहे हैं और ये कोरोना के फैलने की वजह बनेगा । ऐसा न हो की कोरोना अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी इस कदर फैल जाए की नियंत्रण से बाहर हो जाए।


 लुधियाना के कमिश्नर से अपील है कि इस ओर विशेष ध्यान दें और बाजारों को कुछ दिन ओर बंद रखें, केवल अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी हफ्ते में कुछ दिन खोलें ।

126
14984 views
  
40 shares