
डाक विभाग में हर शनिवार को बनेगा नया आधार कार्ड
डाकघरों में नया आधार कार्ड बनाने के लिए हर शनिवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 23 अगस्त से प्रारंभ होगा, जिसमें आधार कार्ड में मौजूद त्रुटियों को भी सुधारने की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रवर अधीक्षक डाकघर बीके पांडेय ने बताया कि यह पहल आमजन की सुविधा के लिए की गई है।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर जनपद में आरोग्य मंदिर, बैंक रोड, बांसगांव, बड़हलगंज, धर्मशाला बाजार, भौवापार, कैंपियरगंज, चौरी चौरा, गगहा, फर्टिलाजीर फैक्ट्री, पिपराइच, गीता प्रेस, गोरखनाथ मंदिर, शिवपुर, अलीनगर, गोलघर मुख्य ब्रांच, रेलवे कालोनी, कौड़ीराम, खजनी, कूड़ाघाट, लोको वर्कशाप, सहजनवा, सरदारनगर, सिकरीगंज,उनवलउरुवा बाजार, कचहरी और पीपीगंज के अलावा महराजगंज जनपद के बृजमनगंज, ठूठीबारी, भिटौली बाजार, धानी बाजार, घुघुली, महराजगंज हेड आफिस, मिठौरा बाजार, नौतनवा, परतावल बाजार, पनियरा ,सिसवा बाजार और लक्ष्मीपुर डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
इस विशेष अभियान के तहत नागरिक नए आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ पुराने आधार कार्ड की त्रुटियों को दूर करा सकेंगे। कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि नागरिकों की मांग पर यह सुविधा शुरू की गई है।