logo

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में वार्ड बाॅय बना गुडा सिक्योरिटी गार्ड का फोड़ा सर महिला सिक्योरिटी गार्ड पर करता है अवध टिप्पणी शिकायत करने के बावजूद भी नहीं होती है कार्रवाई

**राजेश सोनी रीवा शहर**
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में वार्ड बॉय की गुंडागर्दी आई सामने मरीज की भीड़ को हटाने को लेकर वार्ड बॉय ने सिक्योरिटी गार्ड का सिर फोड़ा घटना के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल में देर रात जमकर हुआ हंगामा जांच में जुटी पुलिस*
बताया जा रहा है कि मोहित त्रिपाठी नमक व्यक्ति जो कि संजय गांधी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता है वह कल रात को भीड को हटाने के बात से गार्ड से किसी बात को लेकर गॉड राजेंद्र तिवारी के ऊपर हमला कर दिया जिससे कि घाट के सिर में गंभीर चोट आई है और ऐसी घटनाएं आए दिन संजय गांधी अस्पताल में देखी जाती हैं जहां पर वार्ड बॉय या अन्य कर्मचारियों की दादागिरी सामने आती है यहां पर सिक्योरिटी गार्ड को लेकर उसके ऊपर हमला करने को मोहित त्रिपाठी रोहित त्रिपाठी अमित यादव यह तीनों वार्ड बाय मिलकर इस घटना को अंजाम दिए और गार्ड को मारे जिससे कि गार्ड अचेत अवस्था में घटनास्थल में पड़ा रहा उसके बाद उसके स्टाफ के लोगों को जब यह सूचना मिली तब उसे मेडिकल दिया गया हुआ उसे पुलिस तक जाने से रोक रहे थे यहां के लोग आरोपियों के होल बुलंद क्योंकि इनके ऊपर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ प्रबंधक लीपापोती करता है यहां की महिला गार्ड का जो बयान आया है सामने उसके अनुसार यह लोग महिलाओं के ऊपर अवध टिप्पणी गलत व्यवहार करते हैं और इसका विरोध करने पर उनसे मारपीट व धमकी देते हैं उनकी शिकायत करने पर भी प्रबंधन इन पर कार्रवाई नहीं करता है जिससे कि उनके हॉल बुलंद रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई घटना संजय गांधी अस्पताल में होती है यह प्रशासन की बहुत बड़ी कमी है जिसमें ऐसे आपराधिक तत्व के लोग यहां पर कार्यरत हैं जिससे कि मरीज के साथ भी यह लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं वह, ब्लड बैंक , सोनोग्राफी , एक्स-रे व अन्य जगह पर उनकी कमीशन खोरी को लेकर कार्य करते हैं व उनकी मिली भगत के करण मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है वह कभी-कभी ऐसा भी वाकया सामने आता है कि यह लोग मरीजों के साथ अभद्रता और मारपीट भी करते हैं इसकी सूचना प्रबंधन को देने के बावजूद भी प्रबंध हाथ पैर हाथ रखकर इन्हें बढ़ावा देता है और कोई भी कार्यवाही नहीं करता है जिससे यह घटना सामने आई है और यहां पर कार्य कर रहे गार्डन महिला गार्ड अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए इस प्रताना को चुपचाप सहती है प्रशासन को इसके लिए कड़े कदम व नियम बनाने चाहिए और इस पर कार्रवाई करना चाहिए मुख्य बात यह है कि डिप्टी सीएम के ग्रह ग्राम रीवा में यह वारदात स्वास्थ्य महक में से है लेकिन फिर भी इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है आखिर इन अपराधियों के ऊपर इन आसामाजिक तत्वों के ऊपर किन लोगों का हाथ है किन लोगों की छत्रछाया में इन्हें शरण मिली हुई है जिससे कि यह लोग खुलेआम ऐसे कृत्य और अपराध को अंजाम देते हैं बड़ा सवाल प्रशासन करें इस पर कार्रवाई दोषियों को मिले सजा
इन सब के पीछे कौन........?
**रीवा क्राइम अलर्ट न्यूज़ चैनल** आपको रखे सबसे आगे सबसे सुपर फास्ट*





0
101 views