logo

लुटेरों का कर महिलाओं को बनाया अपना शिकार रीवा शहर बना अपराधों का गढ़ यहां आम जनता नहीं है सुरक्षित पुलिस का खौफ नहीं अपराधिक बेलगाम।

**राजेश सोनी रीवा शहर**

रीवा शहर में लूटेरों का कहर महिलाओं को बनाया अपना शिकार बुधवार की सुबह दो नकाबपोश फिराक में बैठे और वारदात को अंजाम देने के लिए महिलाओं को बनाया शिकार घात लगाकर तीन महिलाओं को यह नकाबपोश अपना शिकार बनाएं इन्होंने महिलाओं के पर्स बैग हुआ ऑटो में सवार महिला के बैग छीलने की कोशिश की सुबह-सुबह यह घटना शहर में आपकी तरह फैल गई और सनसनी फैला दी जैसे ही यह सूचना पुलिस को प्राप्त हुई पुलिस ने तत्काल प्रभाव से नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी लेकिन बदमाशों का कहीं भी पता नहीं चल पाया इन सभी वारदातों में एक जैसी बाइक और अपराधियों के चेहरे पर बंधे हुए कपड़े लेकिन इसके बावजूद भी अपराधी बेलगाम बेखौफ होकर शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं महिलाएं बुजुर्ग और बेटियों को बना रहे हैं शिकार शहर में ऐसी वारदातें पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस हाथ पैर हाथ रखकर जांच का हवाला देकर इसे अपना पल्ला झाड़ लेती है और अगर इनके ऊपर बहुत दबाव पड़ता है तो कार्रवाई के नाम पर हीरा वाली कर इस दफा दफा कर दिया जाता है आज शहर के अंदर अराजकता नशाखोरी और नशीली सिरप गांजा अवैध हथियारों का अगर जखीरा देखा जाए तो आए दिन शहर में कहीं ना कहीं वारदात या इन्हें बची जाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर इन अपराधियों से दूरियां बनाकर रखी हुई है क्या प्रशासन को इनके बारे में जानकारी नहीं है या फिर इनके ऊपर और भी कई हुक्मरान अकाउंट के हाथ है जिससे पुलिस कार्रवाई करने से पीछे हटती है यह बड़ा सवाल है कि दिनदहाड़े जिला जो कि डिप्टी सीएम का क्षेत्र है वहां पर ऐसी वारदातें कई महीनो से सवाल को खड़ा करती हैं की यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है इसलिए प्रशासन को इसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

0
145 views