सुलभ कांप्लेक्स में महिला के साथ, कांप्कलेक्स र्मचारी ने की अश्लील हरकत
**राजेश सोनी रीवा शहर**रीवा शहर के रेवांचल बस स्टैंड जिसे पुरानी बस स्टैंड के नाम से भी जाना जाता है कल यहां पर दोपहर के वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब यह घटना यहां पर घटित हुई तब यहां पर आने जाने वाले यात्री वह बस स्टैंड में दुकानदारों के बीच एक कौतूहल का विषय बन गया यह घटना सुलभ कांप्लेक्स के एक कर्मचारी के द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ व अभद्र अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया महिला दोपहर बस स्टैंड में पहुंची और वह जब सुलभ कंपलेक्स में गई तब इसका फायदा उठाकर उसे अकेला देख परिसर का कर्मचारी उसके पीछे-पीछे चला गया और अंदर जाते ही उसके दोनों हाथों को पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा महिला ने इस हरकत से सहंगाई लेकिन जैसे ही महिला को इसकी भनक लगी तब वह जोर-जोर से शोर मचाने लगी और वहां पर खड़े स्थाई लोगों को बुलाया यह देख आरोपी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़ा हुआ स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस तत्परता से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को अपने संरक्षण में लेकर उसे इस घटना के बारे में तकदीर से पूछताछ की और मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उसे समय परिसर के अंदर कोई नहीं था जिससे आरोपी महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मंसूर को अंजाम देने के फिराक में था लेकिन वह इस पर कामयाब नहीं हो सका ऐसी घटनाएं समाज व समाज में ऐसे विकृत लोगों के मनसुरन को दिखाती है कि आज भी ऐसे असामाजिक तत्व अपराधिक वी समाज के दुश्मन हमारे आपके बीच किसी भी रूप में मिल सकते हैं इसलिए रहे सतर्क सुरक्षित और अपने आसपास रखे नजर