logo

चोरों का दुस्साहस: ट्रांसपोर्टनगर थाने से चंद दूरी पर वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

मेरठ। बागपत रोड स्थित देवश्री प्लाजा मार्केट में चोरों ने बीती रात दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। मार्केट में ताला लगे होने के बावजूद जगत विचार समाचार पत्र एवं आइमा मीडिया के संपादक महेश शर्मा के ऑफिस के बाहर लगे एसी के आउटडोर यूनिट के पीछे लगी कॉपर जाली को चोर उखाड़ ले गए।

मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर जाते समय रात करीब 11:30 बजे सलीम वेल्डर की छत से कूदते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज से साफ है कि चोरों को पुलिस का कोई भय नहीं था।

गौरतलब है कि देवश्री प्लाजा मार्केट में करोड़ों रुपए की दवाइयों का स्टॉक और महंगी मशीनें लगी हुई हैं। ऐसे में इस तरह की वारदात भविष्य में बड़े नुकसान का कारण बन सकती है और चोर दोबारा भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

इस घटना के बाद संपादक महेश शर्मा ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि आसपास लगे कैमरों की फुटेज की मदद से जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

यह घटना पुलिस की गश्त व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

26
2993 views