वोटर्स के संबंध में, जिन्हें अपने ही गाँव में अपने ही मत को अपने अधिकार से देने का हक नहीं,,
जी हां, बाराबंकी जिले के ब्लॉक सूरतगंज से संबंधित गांव चन्द्रसिहाली, इस गांव की राजनीति जाति विशेष को लेकर इस तरह से तूल पकड़ रही है, जिसे रोकने वाला कोई नहीं, और न ही कोई रोकने के लिए आगे ही आता है,
जाति विशेष को लेकर, ही लोगों के नाम मतदाता सूची में रखे जाते हैं, और सभी नाम बाहर करवा दिए जाते हैं।।