logo

श्री नलकंठा कोली युवा संगठन द्वारा प्रथम विद्यार्थी इनाम ओर ट्रॉफी वितरण का कार्यक्रम किया गया

गुजरात के नलसरोवर से प्रख्यात इलाके में वनथल गांव के आनंद आश्रम में युवा संगठन द्वारा कोली समाज के बच्चोंमे शिक्षा का स्तर बढ़े और कोली समाज के बच्चे सरकारी नौकरियों में आगे बढ़े और उनको प्रोत्साहन मिले इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां बड़ी संख्यामे लोग आए थे जिसमें कमीजला 48 के अध्यक्ष पी पी मालकिया सर तानहाजी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय भाई राठौड़ मानकोल 24 के प्रभु भाई मकवाना विश्व कोली ठाकोर समाज एकता महासंघ के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष शैलेश भाई मेर और कैरियर एकेडमी के अध्यापक जहां अभी सुरेंद्रनगर स्थित में 3500 से अधिक बच्चे तैयारियां कर रहे हे और अभितक 1800 बच्चे सरकारी नौकरियां ले चुके है और भी कई सामाजिक प्रतिष्ठित लोग आए थे
इस इलाके में पहली बार ट्रॉफी ओर इनाम दिया गया था जिससे सभी बच्चे खुश खुश नजर आ रहे थे जिससे लग रहा था अगले साल इससे भी ज्यादा बच्चे मेहनत करेंगे और अगले साल इससे ज्यादा बच्चे होनेकी संभावना है

42
3518 views