राष्ट्रीय बजरंग दल ने गाय पर हमला करने वाले व्यक्तित को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
ललितपुर के मोहल्ला चौबयाना से इस वक्त की बड़ी खबर
आज एक मुसलमान ने गाय माता में चक्कू मार दी जिसकी सूचना हमारे संगठन के नगर सह गौ रक्षा प्रमुख श्लोक किलेदार को मिली वह तत्काल वहां पहुंचा और उसे ने मुझे सूचना दी
उसके बाद में अंकुश राजवंश और सानू भैया तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे वहां अपने संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे उसके बाद हम लोगों ने गौ माता का उपचार किया और उसे मुसलमान युवक को पकड़ा और 112 पर सूचना दी उसके बाद उसे कोतवाली ले गए वहां हमारे जिलाअध्यक्ष गौरव शर्मा जी जिला मंत्री कमलेश सोनी जिला उपाध्यक्ष कार्तिक करोसिया जी जिला मीडिया प्रभारी शुभम सेन जी जिला गौ रक्षा प्रमुख अंकुश राजवंश जी नगर महामंत्री विशाल ताम्रकार जी नगर उपाध्यक्ष शिवम् सोनी सनातनी जी नगर गौ रक्षा प्रमुख श्लोक जी राजकुमार सोनी कार्यकर्ता सभी ने मिलकर उस जिहादी पर मुकदमा दर्ज करवाया