बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, सीजीएचएस वेलनेस सेंटर की मांग
नई दिल्ली। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदन सिंह चौहान ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद ने अपने क्षेत्र में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर/डिस्पेंसरी की स्थापना का आग्रह किया।
सांसद चौहान ने कहा कि बिजनौर लोकसभा के साथ-साथ आसपास के जिलों मुजफ्फरनगर और मेरठ के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है। यदि केंद्र सरकार की ओर से वेलनेस सेंटर की स्थापना की जाती है तो आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से क्षेत्रवासियों को सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
#Parliament #Delhi #Bijnor #Muzaffarnagar #Meerut #NDA #ChandanChauhan #Health