logo

लालकुर्ती में 21 अगस्त को निकलेगी पंचायती मंदिर की श्री कृष्ण छठी शोभायात्रा

मेरठ - श्री सनातन युवक सभा पंचायती मंदिर लालकुर्ती छोटा बाजार मेरठ कैंट से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक २१/०८/२५ दिन गुरुवार को ३६ वी विशाल शोभायात्रा का आयोजन करने जा रहा है शोभायात्रा का उद्घाटन नीरज मित्तल के द्वारा होगा तथा डोला पूजन कैंट विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा होगा ! यात्रा लालकुर्ती के दोनों बाजारों से होती हुई वापस पंचायती मंदिर पर आकर संपन्न होगी । दोनों बाजारों में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा । यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी तैयारियां की गईं हैं ।
कार्यक्रम का आयोजन मंदिर कमेटी के संरक्षक पुरुषोत्तमदास , प्रधान पवन सिंघल , मंत्री निकुंज गोयल , कोषप्रभारी अमित गोयल संयोजक जतिन रस्तोगी , अमोघ अग्रवाल, अंकुर गोयल एवं संदीप सिंघल , दीपक गोयल व प्रभात गुप्ता सामूहिक रूप से किया जाएगा शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झाकियां शामिल होगी जिसमें मुख्य झाकी श्री कृष्ण जी का भव्य डोला होगा

131
3316 views