logo

# तीस्ता-संकोष डूवर्स न्यूज अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी। # दिनांक 20/08/2025, मदारिहाट।

* आज दिनांक 20/08/2025 बुधवार 11:00 बजे हंटापाड़ा पहाडी लाईन नेपाली प्राथमिक विद्यालय परिसर में 34 वाँ नेपाली भाषा मान्यता दिवस तथा पुरस्कार अलंकरण समारोह -2025
धूमधाम से मनाया गया।
* "डूवर्स नेपाली साहित्य सभा" तथा "डूवर्स अभियान समूह, हंटापाड़ा"ने संयुक्त रूप से इसकी आयोजना की थी।
* इस आयोजना हेतु हंटापारा पहाड़ी लाईन नेपाली प्राथमिक विद्यालय ने भी सहायता प्रदान किया गया था।
* इस समारोह में शामिल अतिथियों को स्वर्गीय कृष्ण योंजन गड़बड़े स्मृति मंच में बिल्ला और खादा से स्वागत किया गया।
* तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों के द्वारा उनके फोटो सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ पुष्प अर्पण किए।
* स्वागत नेपाली नृत्य प्रस्तुति स्थानीय बालिकाओं के द्वारा किया गया,जो अत्यंत मनमोहक थी।
* कविता पाठ और गीत परिवेशन भी सुंदर ढंग से किया गया।
* नेपाली भाषा मान्यता प्राप्त करने के लिये जिन्होंने तन, मन,और धन आत्मसात् किए उन मनीषियों के नाम उच्चारण किया गया ।
* डूवर्स के विशिष्ट कवि श्री अबीर खालिंग जी के सम्मान में उनके साहित्य कृतियों को स्मरण करते हुए उन्हें "डूवर्स नेपाली साहित्य सभा" के कार्यकर्ताओं ने तृतीय कृष्णभक्त स्मृति साहित्य पुरस्कार से अलंकृत किया गया।
* उपस्थित विशिष्ट अतिथि उत्तर बंग विश्व विद्यालय के नेपाली विभाग के प्राध्यापक डॉ कृष्णराज घतानि के कर कमलों द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।
* उनके सम्मान में एक शॉल,प्रशस्ति पत्र और नकद राशि भी प्रदान किए गए।
* श्री अबीर खालिंग जी ने अपने साहित्य के प्रति अपना कर्तव्यों का बोझ लेते हुए सब को आश्वासन
प्रदान किया।
* उत्तर बंग विश्व विद्यालय के नेपाली विभाग के प्राध्यापक डॉ कृष्णराज घतानि ने नेपाली साहित्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी,जो रोचक तथा विचारपूर्ण था।
* यह 34 वाँ नेपाली भाषा मान्यता दिवस "डूवर्स नेपाली साहित्य सभा" के द्वारा पूर्ण रूप से भव्यता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।

66
69 views