logo

मेरठ की पांच खिलाड़ियों का चयन रस्साकशी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए यूपी महिला टीम में हुआ

मेरठ जिले की पांच खिलाड़ियों का चयन रस्साकशी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की महिला टीम में हुआ 500 वेट में
मेरठ - 38 वी सीनियर नेशनल प्रतियोगिता जो संपन्न हो रही है महाराष्ट्र के शिर्डी में 22 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक मेरठ जिले के रस्साकशी सचिव मनोज कनौजिया यह बताया है कि उनकी चेन पर मेरठ जिले में खुशी की लहर इन चारों लड़कियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इनका चयन हुआ है जिला भी इनका शानदार प्रदर्शन रहा रस्साकशी जिला chairman Vijay Raj kakran Krishna institute अध्यक्ष पंडित विभोर भारद्वाज ज्योतिष आचार्य जी कोषाध्यक्ष अर्चना कनौजिया ने बताया इनका शानदार प्रदर्शन रहा और अपनी मेहनत के दम पर इन्होंने मुकाम हासिल कर है प्रबुद्ध संस्थान की ओर से और रामसहाय प्रबंधक रजनीश प्रकाश त्यागी प्रबुद्ध कीड़ा को प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनीता गोस्वामी ने सभी ने शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना करें प्रबुद्ध सचिव की ओर से इन बच्चों का सम्मान कर गया और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर बालिकाओं खिलाड़ियों के नाम 1.अनुप्रिया ठाकुर
2.तुषा कुमारी
3.वैभवी Verma
4.अंकिता यादव 5 .गोल्डी और उत्तर प्रदेश कोच के रूप में
तनुष पुंडीर
का चयन हुआ है मेरठ जिले से सभी लोगों ने शुभकामनाएं दी राजकुमार त्यागी पूर्व प्रधानाचार्य एसडी सदर रामसहाय प्रधानाचार्य सुखनंदन त्यागी सुषमा त्यागी पूर्व प्रधानाचार्य जीआईसी खरखोदा सभी ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना कारी

20
549 views