logo

जयपुर में फर्जी रिकवरी एजेंट खुद की मोटरसाइकिल छोड़कर भागा।

राजस्थान। जयपुर में रामनिवास गार्डन में एक महिला सुनीता मीणा और उसके पति एसएमएस हॉस्पिटल में दिखाने के लिए जा रहे थे, दो लड़कों ने फर्जी बैंक का रिकवरी बनकर मोटरसाइकिल को रुकवाया महिला का पति बीमार था मोटरसाइकिल की किस्त मांग रहे थे महिला ने बोला मेरी एक किस्त बाकी चल रही है आप मोटरसाइकिल ले जा सकते हो रुपए अटने के चक्कर में थे लेकिन आमजन लोग इकट्ठी हुई तो रिकवरी एजेंट के लड़के भाग निकले पुलिस मौके पर पहुंची उन दोनो लड़कों की मोटरसाइकिल जप्त कर ली, पुलिस कारवाई कर रही है ।

12
134 views