logo

जिला सहकारी बैंक मेरठ में पैक्स कंप्यूटराइजेशन के तृतीय चरण पर कार्यशाला आयोजित


मेरठ। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मेरठ के मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पैक्स कंप्यूटराइजेशन के तृतीय चरण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बी-पैक्स सचिवों एवं अकाउंटेंटों को सभी कार्य कंप्यूटर पर सुगमता से संपन्न करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए।

कार्यशाला में मेरठ मंडल के संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक श्री संजीव राय, सहायक निबंधक मेरठ श्री दीपक करेजा, जिला सहकारी बैंक के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विनय सिंह तथा उपमहाप्रबंधक श्री अजय कुमार शर्मा सहित बैंक का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि पैक्स कंप्यूटराइजेशन से सहकारी समितियों के कार्य अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और तकनीकी रूप से सुदृढ़ होंगे। इससे किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलेगा और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।

बैठक में सभी प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीक अपनाने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने तथा सहकारी समितियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

24
8653 views