logo

जानी थाना पुलिस ने मारपीट व धमकी प्रकरण में अभियुक्त को किया गिरफ्तार


मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जानी थाना पुलिस ने गंभीर मारपीट एवं धमकी देने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त पर अपने पड़ोसियों के साथ गंभीर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप था। घटना की सूचना मिलते ही थाना जानी पुलिस सक्रिय हुई और अभियुक्त की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या अपराध को बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

#MeerutPolice #UPPolice

11
527 views