इंसानियत मानव सेवा समिति ने किया दो लावारिश शवों का अंतिम संस्कार
मेरठ। इंसानियत मानव सेवा समिति ने अपनी सेवा भावना और मानवीय कर्तव्य का परिचय देते हुए बुधवार 20 अगस्त 2025 को मेडिकल थाना क्षेत्र से मिले दो लावारिश शवों का पूर्ण विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। समिति ने यह कार्य निशुल्क रूप से संपन्न किया।
समिति के सचिव आशुतोष वत्स ने बताया कि संगठन हमेशा यह प्रयास करता है कि जिन लावारिश शवों का कोई परिजन नहीं होता, उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार दिया जाए। उन्होंने कहा कि “सेवा सबकी कीजिए, मगर आशा किसी से मत रखिए क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है, इंसान नहीं।”
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इंसानियत मानव सेवा समिति इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार का सरकारी फंड अथवा किसी राजनीतिक दल से दान या अनुदान प्राप्त नहीं करती, बल्कि यह पूरी तरह सामाजिक सहयोग और समिति की निस्वार्थ भावना पर आधारित है।
ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने समिति के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में मानवता और आपसी संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं।