20 सूत्री बैठक में अधिकारियों की लापरवाही पर फूटा गुस्सा, किसानों की समस्याएं छाई
दरभंगा के तारडीह प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को 20 सूत्री समिति की बैठक अध्यक्ष माधव झा आजाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर सदस्यों ने तीखी नाराजगी व्यक्त की।सदस्यों ने कहा कि पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लगमा के बथई में आग लगने की घटना को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिला है। इस पर खेद प्रकट करते हुए सदस्यों ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए।बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि पंचायत स्तर पर राजस्व कर्मचारी पंचायत सरकार भवन या किसी सार्वजनिक भवन में सप्ताह में कम से कम दो दिन नियमित रूप से उपस्थित रहें। जगह-जगह जल जमाव की समस्या पर भी चर्चा हुई। इस पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जर्जर सड़कों के निर्माण हेतु प्रपोजल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कुर्सो रानी पोखर से नदियामी मल्हु चौक तक नाला और पीसीसी सड़क निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी।आरटीपीएस सेवा में लोगों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में आ रही परेशानियों का मामला भी उठा। इस पर राजस्व पदाधिकारी मधु ने कर्मियों की कमी, पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ी और कर्मचारियों की हड़ताल को कारण बताया।कुर्सो नदियामी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का मामला 20 सूत्री सदस्य पुरुषोत्तम झा ने प्रमुखता से उठाया। वहीं कृषि विभाग की कार्यशैली पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विभाग की योजनाओं से किसान लगातार वंचित हो रहे हैं।20 सूत्री सदस्य सह लोजपा नेता उगन यादव ने कहा कि खाद की किल्लत से किसान गंभीर संकट में हैं और विभाग इस दिशा में उदासीन है।बैठक में बीडीओ प्रीति कुमारी, सीओ दिलीप कुमार गुप्ता, आरओ मधु,मनरेगा पीओ पीके गिरि, विनोद कुमार चौधरी,सदस्य मीना देवी,सुधा देवी सहित कई सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।