logo

कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पर EOU का दोबारा छापेमारी ।

●बिहार सिवान के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पर EOU ने आय से अधिक संपत्ति मामले में लखनऊ के पैतृक आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी ।

●"2021 में भी हुई थी छापेमारी"

●अगस्त 2021 में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था इस मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है और मुकदमा अभी न्यायालय में लंबित है।

●दोबारा हुई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप ।

●भ्रष्टाचार में निलंबन,चार्जशीटेड होने के बावजूद
नगर विकास विभाग दागी को बार-बार फील्ड में कार्यपालक पदाधिकारी E.O. बनाने से सरकार की मंशा पर उठ रहे है सवाल।

●बता दें कि निलंबन समाप्त होने के बाद हाल ही में उनकी नगर परिषद सीवान में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पुनर्नियुक्ति हुई थी।

●भ्रष्ट अफसर से नगर विकास विभाग को गजब का है प्यार आखिर क्या है मजबूरी ।

सुशांत कुमार खाँ
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
कार्यकारी सदस्य सह सोशल मीडिया कार्यकर्ता

13
686 views