logo

UP के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, आधे समय में पूरा हो जाएगा सफर

UP Expressway : उत्तर प्रदेश को इस साल में कई एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है।

अब एक और नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP new Expressway) में बनाया जाएगा, जो प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा।

इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से वाहन चालकों का सफर आधा हो जाएगा।
आइये जानते हैं इस नए एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी डिटेल।

उत्तर प्रदेश अब देश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य कहा जाने लगा है।
यहां निरंतर नए एक्सप्रेसवे बनाए जाए रहे हैं।
अब एक और नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP me nya Expressway) में बनाया जाएगा, जो राज्य के 22 जिलों को हाईस्पीड कनेक्टिविटी देगा।
यह एक्सप्रेसवे 37 तहसीलों की जमीन से होकर गुजरेगा।
इससे जमीन के रेट (property rates) बढ़ने से भू मालिकों की भी मौज हो जाएगी।
इस एक्सप्रेसवे के बनने से वाहन चालकों का सफर और भी आसान हो जाएगा।UP में नया बनने वाला गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) 700 किलोमीटर लंबा होगा।
यह राज्य में सीएम सिटी गोरखपुर से लेकर शामली तक का सफर आसान बना देगा।
यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी (western UP news) के बीच सड़क कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। गोरखपुर से लेकर शामली (new Expressway Gorakhpur to Shamli) तक 200 किलोमीटर तक का सफर तय करने में इस समय वाहन चालकों को करीब 12 घंटे लगते हैं।

नया एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) के बनने के बाद यह सफर आधा रह जाएगा यानी 6 घंटे में ही पूरी दूरी तय हो सकेगी।
यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा।तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे (UP expressway news) को जल्द से जल्द बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से तमाम प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। अब गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे के लिए डीपीआर (Gorakhpur-Shamli expressway DPR) यानी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli expressway update) जहां से गुजरेगा, उन इलाकों की जमीन सोने की तरह महंगी होने की संभावना है। चिह्नित भूमि के भू मालिकों को तगड़ा मुआवजा (land acquisition compensation) मिलने से उनकी मौज हो जाएगी। आने वाले समय में इस एक्सप्रेसवे के आसपास रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

45
4735 views