logo

पूर्व प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह कंदूरी कार्यक्रम में हुए शामिल, ग्रामीणों ने की सराहना

सिवालखास। भाजपा के सिवालखास विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री मनिंदर पाल सिंह रविवार को गांव सिसौली पहुंचे, जहां किसान सहकारी सीमित सिसौली के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री मोहन तोमर के यहाँ आयोजित कंदूरी कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की।

कार्यक्रम में पहुँचने पर ग्रामीणों ने श्री मनिंदर पाल सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके द्वारा हमेशा क्षेत्र की जनता के बीच रहकर समस्याओं को उठाने व समाधान कराने की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि मनिंदर पाल सिंह हमेशा सुख-दुःख में साथ खड़े रहते हैं और उनका स्वभाव मिलनसार होने के कारण वे क्षेत्र में विशेष लोकप्रियता रखते हैं।

इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं बैंक संचालक ठा. दिनेश सिंह, जिला सहकारी संघ के डायरेक्टर डॉ. ओ.पी. तोमर, श्री देवेंद्र सिंह उर्फ टेकु तथा श्री नरेश तोमर भी मौजूद रहे। सभी ने नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री मोहन तोमर को शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी श्री मनिंदर पाल सिंह इसी प्रकार जनता से जुड़े रहेंगे और क्षेत्र के विकास में योगदान देते रहेंगे।


23
1557 views