एसएसपी मेरठ के आदेश पर बैंकों व एटीएम की सघन चेकिंग
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कड़े निर्देश पर जनपद की समस्त थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक व एटीएम की सघन चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के तहत थाना पुलिस ने बैंक परिसरों के अंदर व 100 मीटर के दायरे में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहन तलाशी ली। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
एसएसपी ने साफ कहा है कि बैंकों व एटीएम के आसपास किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस ने बैंक ग्राहकों व आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। SSP ने आश्वासन दिया कि ऐसी चेकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
#UPPolice #MeerutPolice