logo

भाजपा नेत्री अनीता सिंह के घर लगी आग

*ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज*

*एम डी न्यूज*

*रिपोर्टर धर्मानन्द*

*आवास विकास कालोनी में भाजपा नेत्री के घर लगी आग*
प्रयागराज के झुसी आवास विकास कालोनी योजना 3 के सेक्टर 3 के मकान नंबर 3/632 में भयानक आग लगने से सारा का सारा समान जल कर खाक हो गया घर में रखे सभी समान फ्रिज से लेकर गहने और कुछ नगदी रुपये भी थे भाजपा गंगापार के झुसी मंडल की पूर्व उपाध्यक्ष अनीता सिंह जिनके घर पर आग लगी उनके बताने के अनुसार लगभग डेढ़ लाख रुपये दोनों बेटियों और खुद का गहना था सब जल गया सारे कपड़े जल गए सिर्फ जो कपड़े पहने है वहीं बचा मौके पर फायर ब्रिगेड आने से पहले मोहल्ले के लोग आग बुझाने में सहयोग किये दमकल और झुसी थाने की फोर्स पहुची और जायजा लिया बता दे अनीता सिंह भाजपा गंगापार के झुसी मंडल की पूर्व उपाध्यक्ष रही है सभी भाजपा पदाधिकारी भी पहुचे

37
13786 views