logo

ग्राम सीसोटार मेन सड़क के साथ अनदेखी

ग्राम सीसोटार की मेन सड़क जो कि सिकंदरपुर मनियर मार्ग से जुड़ती है इतनी खराब हो चुकी है कि अक्सर दुर्घटना होने का डर बना रहता है जिसकी कुल लंबाई मात्र ४०० मीटर के आस पास है।
इस दूरी को पार करने में ४से ८ मिनट का समय लगता है।
यही दूरी थोड़ी सी बारिश होने पर १० से १५ मिनट तक का समय लगता है।
क्षेत्रीय विधायक, सांसद, ग्राम पंचायत एवं पी डब्लू डी को भी अवगत कराया जा चुका है फिर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।
जिससे गांव के लोगो में रोश भरा हुआ है।


सीसोटार बलिया से
संजीश वर्मा

61
929 views