ग्राम सीसोटार मेन सड़क के साथ अनदेखी
ग्राम सीसोटार की मेन सड़क जो कि सिकंदरपुर मनियर मार्ग से जुड़ती है इतनी खराब हो चुकी है कि अक्सर दुर्घटना होने का डर बना रहता है जिसकी कुल लंबाई मात्र ४०० मीटर के आस पास है।इस दूरी को पार करने में ४से ८ मिनट का समय लगता है।यही दूरी थोड़ी सी बारिश होने पर १० से १५ मिनट तक का समय लगता है। क्षेत्रीय विधायक, सांसद, ग्राम पंचायत एवं पी डब्लू डी को भी अवगत कराया जा चुका है फिर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।जिससे गांव के लोगो में रोश भरा हुआ है।सीसोटार बलिया सेसंजीश वर्मा