logo

नृसिहपुरा पंचायत में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण में अनियमितता देखने को नजर आई

वाटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण कार्य में अनियमितता देखने को मीली
ग्राम पंचायत नृसिंहपुरा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नृसिंहपुरा में बनाये गये वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में भ्रष्टाचार नजर आया अधिकारियों आंख बंद करके रुपये किये पास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नृसिंहपुरा में कमरो की छत का वर्षा का जल इकठ्ठा करने के लिए ग्राम पंचायत नृसिंहपुरा ने वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का निर्माण कराया गया जिसमें छत का ढलान आगे की तरफ है ओर पानी निकासी के पाइप पीछे की तरफ लगा दिये गये जिससे वर्षा का जल छत पर भरने से आठ कमरो में पानी टपकने लग गया और जर्जर हो गये निर्माण करने वाले ठेकेदार का कहना मेरे रूपयो का भुगतान ग्राम पंचायत नृसिंहपुरा ने कर दिया मेरा कोई लेना देना नहीं सवाल यह उठता है छत किसी JN और पंचायत के ग्राम विकास सचिव ने निरक्षण किया होगा और मोका नक्सा भी बनाया होगा फीर कार्य हुआ होगा लेकिन कहीं ना कहीं अंदेशा है कि बन्द कमरे में बैठकर कार्य हुआ है जिसके कारण छत के ढलान के विपरित पाइप लाइन लगाई गई और गठीया सामग्री काम में ली गई जिससे वाटर हार्वेस्टिंग टैंक में दरार आ रही है देखना यह होगा प्रशासन क्या कारवाई करता है एडवोकेट विक्रम कुमार मीणा ने किया इस मामले को उजागर

11
354 views