logo

सुभाष शर्मा जी. के. क्लासेज की धूम राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा में आए 48+ से ज्यादा प्रश्न

सुभाष शर्मा जी. के. क्लासेज की धूम राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा में आए 48+ से ज्यादा प्रश्न

सुभाष चंद्र शर्मा जी की क्लासेज सुभाष शर्मा जी.के.क्लासेज में पढ़ाए के विषयों में और शर्मा जी के अनुभव के आधार पर करवाए गए प्रश्नों में से 48+ से ज्यादा प्रश्न इस बार की राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा में आने की वजह से उनकी क्लास के विद्यार्थियों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी‌ झलक रही थी। बहुत से बच्चों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया की सुभाष सर के द्वारा करवाए गए संतुलित और सही पाठ्यक्रम की वजह से परीक्षा को अत्यंत आसान बना दिया। जो हमें पढ़ाया गया वही प्रश्नपत्र में आया। सभी बच्चों ने सुभाष सर को धन्यवाद दिया। सुभाष सर से हुई बातचीत में उन्होंने ताया की बच्चों ने मेहनत और लगन से दिए गए हर टॉपिक को अच्छे से समझा और आत्मसात किया । सुभाष सर ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

10
2078 views