logo

माननीय बाळासाहेब ठाकरेजी और मुख्य नेते उपमुख्यमंत्री श्री . एकनाथराव शिंदे साहब के 80% समाजकारण के उद्देश को आगे ले जाना हमारा मुख्य संकल्प है।.......

जय हिंद....
इस साल का स्वातंत्र्य दिवस मेरे जीवन का भाग्य दिवस रहा । शिवसेना प्रणित शिव उद्योग संघटना का उपाध्यक्ष एवं कृषी समिती प्रमुख के नाते महाराष्ट्र प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जुडे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओंसे प्रत्यक्ष मिलने हेतू मेरा विदर्भ मे बसे गडचिरोली जिल्हा जो नक्सलियों से प्रभावीत था ,वहापर जाना हुआ। उसी जिल्हे का भामरागड तालुका जो अत्यंत प्रभावीत क्षेत्र हुवा करता था शाम के ६ बजे हम लोग वहापर जा रहे थे ,उसी रास्तेपर हेमलकसा जिसे आनंद वन कहा जाता है, जिस का निर्माण महाराष्ट्र के महान सुपुत्र डाॅ. बाबासाहेब (बाबा) आमटेजी ने कुष्ठरोगीयोंकी सेवा हेतू किया है , आज जिनके कंधोपर यह जिम्मेदारी है ऐसे उनके सुपुत्र डाॅ. प्रकाशजी आमटे अपनी श्रीमती के साथ रास्तेसे अपनी नित्य परिक्रमा कर रहे थे , जिन्हे मिलने का जिक्र कुछ क्षणपूर्वही मैने अपने साथीयोंसे किया था । बचपन में किताबोंमे जिनके बारेमे पढा हो, दुनिया जिनके आगे नतमस्तक होती है ऐसे महान आत्माके सोचनेके कुछ क्षण बाद तुरंत दर्शन होते ही प्रत्यक्ष भगवान के दर्शन की अनुभूती हुई । कुछ क्षण खुदको खोनेके बाद अपने संस्कृतीके अनुसार दोनोंका चरणस्पर्श और आशिर्वाद पानेके बाद आस्थासे मेरे बारेमे पुछताछ और मेरा मकसद सुनने के बाद दोनोने अपनी शुभकामनाये दी। इस मुलाकात में मैने एक चीज उनमे देखी,मेरे जैसा एक अंजान व्यक्ती जिसका कुछ भी आस्तित्व ना होने के बावजूद उनकी बडी विनम्रता के साथ मेरे साथ बातचीत, मनमे बहुत गहराईतक असर कर गयी । मेरे उस क्षेत्र में जानेका फल मुझे मिल गया।
दुसरी बात अपने साथ सुरक्षाका पुरा प्रबंध होनेके बाद भी बडे बडे सुरमाओंको जहापर जानेसे पहले सौ बार सोचना पडता है ,उसी क्षेत्र में बीना किसी सहायता , जानकारीके सिर्फ वहापर काम करनेवाले अपने अनजाने साथीयोंके भरोसे मेरी यात्रा का नियोजन हुवा था। लेकिन मुझे कहते हुये बडा गर्व महसूस होता है कि सिर्फ दो दिन की मुलाकातने मेरी उस क्षेत्र से जुडी पुरी भावनाए बदल दी। आज मैं आप लोगोंको भरोसा दिलाता हू की अगर आपके मनमे वहा जानेकी इच्छा है तो बीना हिचक आप जा सकते हैं , मेरा परीवार वहापर आपकी सेवा के लिये उपस्थित है। यह विश्वास मुझे मेरे साथीयोंने दिया है। मेरे छोटे भाई लोग गडचिरोली शिव उद्योग संघटना के संपर्क प्रमुख मनोज भाई, जिल्हा प्रमुख अंकुश भाई, अहेरी तालुका रोजगार समिती प्रमुख प्रकाश भाई, भामरागड तालुका प्रमुख दिनेश भाई,मिडीया समिती प्रमुख राजकिरण सल्लमभाई, महिला जिल्हा प्रमुख मंगलाताई और अन्य साथीयोंका मैं ऋणी हू ,जिन्होने मुझे परीवार जैसा प्यार दिया।
मेरी शिव उद्योग संघटना का उद्देश जरुरतमंदोंको अपने खुदके भरोसे सक्षम होने में सहायता करना है, आज हमारी संघटनाके माध्यमसे कुछ ही दिनोंमे वहापर कई प्रकार की रोजगार निर्मिती होने जा रही है। बिना कोई भांडवल लगायें वहापर उपस्थित नैसर्गिक संसाधनोंसे हम मुल रहिवासी (आदिवासी)भाई बहनोंकी सहायता हेतू कुछ कार्य शुरु कर रहे है। साथ ही साथ हमारे महाराष्ट्र का प्रसिद्ध वडापाव और मिसल (जो उस क्षेत्र में नहीं है) की मेजवानी भी वहा की जनता को देने जा रहे है।
हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख माननीय बाळासाहेब ठाकरेजी और मुख्य नेते उपमुख्यमंत्री श्री . एकनाथराव शिंदे साहब के 80% समाजकारण के उद्देश को आगे ले जाना हमारा मुख्य संकल्प है। आप लोगोंका साथ और भगवान के आशिर्वाद हमे मंझिल तक जरुर पहुचाएंगे यह विश्वास है ।
जय भवानी, जय शिवराय, जय शंभुराजे, जय हिंद, जय महाराष्ट्र

12
1686 views