logo

डिवाइन बड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

दोरांगला 19 अगस्त - डिवाइन बड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तलवंडी विरक में प्रिंसिपल पलविंदर कौर की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने श्री कृष्णा जी की रासलीला पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस मौके पर मुख्यमेहमान के तौर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन विनीत सेठी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया
इस मौके पर प्रिंसिपल पलविंदर कौर,, मैडम अमनप्रीत कौर ,राजवीर कौर ,महक प्रीत कौर, मैडम डिंपल ,मैडम अलका शर्मा ,मैडम रमनदीप कौर गुरविंदर कौर मैडम पूनम सुषमा देवी, गुरलीन कौर ,राजकुमार तथा समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित था

10
2047 views