logo

चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी का दौरा

गोरखपुर। चिल्लूपार विधानसभा के पूर्व विधायक श्री विनय शंकर तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की कई ग्रामसभाओं का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। वे ग्रामसभा अहिरौली द्वितीय, मिश्रपुरा, मदरिया चौराहा, तुर्कवलिया, बेवरी चौराहा, अहिरौली प्रथम एवं पटौहा पहुँचे।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय संवाद स्थापित किया और उनके सुख-दुख में सम्मिलित होकर कुशल-क्षेम जाना। ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएँ जैसे सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी मुद्दे उनके सामने रखे। श्री तिवारी ने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

पूर्व विधायक ने कहा कि चिल्लूपार की जनता उनका परिवार है और उनके स्नेह व आशीर्वाद से ही वे लगातार समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे।

दौरे के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने श्री तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है।

8
5598 views