logo

रेलवे जंक्शन ना होने के कारण पिछड़ा भरतपुर जिले का कस्बा भुसावर

भुसावर जिला भरतपुर में बहुत पहले से ही इसके लिए आवाज उठाई जा रही है पूर्व में यहां पर रह चुके मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया के समय से ही भुसावर में रेलवे लाइन की आवाज उठाई जा रही है पर आज तक किसी ने भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है जबकि यहां निकट में ही मेहंदीपुर बालाजी के लिए आने जाने वालों का ताता लगा रहता है बयाना से बाय भुसावर मेहंदीपुर बालाजी से सिकंदरा बांदीकुई तक रेलवे लाइन का काम अगर हो जाए तो इससे आने जाने वालों की समस्या का भी समाधान होगा और यहां का पर्यटन का विकास होगा यहां की जनता जनार्दन एवं कस्बा वासी श्रीमान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इसकी अपील करते हैं

33
926 views