
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला पाली अध्यक्ष निर्वाचित भंवरलाल आसदेव हिंगोला।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला पाली अध्यक्ष निर्वाचित भंवरलाल आसदेव हिंगोला।
@ घेवरचन्द आर्य पाली, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान के पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी महेशचंद्र जैपालियां के मार्गदर्शन एवं देखरेख में 10 अगस्त रविवार को प्रातः 10 बजे से श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज भवन दुर्गादास नगर पाली में महासभा जिला अध्यक्ष पाली के चुनाव आरंभ हुए। जिसमें जिले भर से आये सैकडों समाज बंधुओं की उपस्थिति में 6 प्रत्याशियों ने जिला अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन भरा, जांच में सभी के नामांकन सही पाये गये। नाम वापसी की निर्धारित अवधि में चार प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया जबकि एक ने चुनाव का बहिष्कार किया पीछे रहे भंवरलाल आसदेव हिगोला को समाज बंधुओं की मोजूदगी में निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि चुनाव अधिकारी महेशचंद्र जैपालियां पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को निर्वाचन का प्रमाण पत्र भेंट कर महासभा संविधान एवं पद की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिले भर से पधारे समाज के कई वरिष्ठ जन मोजूद रहे। भंवरलाल आसदेव के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिले भर में समाज बंधुओं और जिले की मंदिर समितियों के पदाधिकारियों, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली, जांगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मण्डल पाली एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज महिला मण्डल ने हर्ष व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष का साफा बंधवाकर माल्यार्पण कर स्वागत कर बहुमान किया गया ।
एक साक्षात्कार में भंवरलाल आसदेव ने बताया कि वे समाज एकीकरण को लेकर शिघ्र ही पाली जिले की रोहट, वायद, जवाली, सोजत, सोजत मोड़ भट्टा, बिराटीया एवं जैतारण आदि विश्वकर्मा मंदिर समितियों का दौरा कर इन मंदिरों में विराजमान ऐतिहासिक विश्वकर्मा प्रतिमाओं के दर्शन करके आर्शीवाद लेंगे। साथ ही मंदिरों का जायजा लेकर आवश्यकता अनुसार उनके जिर्णोद्धार का प्रयास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। तथा मंदिर समितियों के पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर समाज एकीकरण का प्रयास करूंगा जिससे महासभा की विचारधारा पाली जिले के हर समाज बंधुओं तक पहुंचे। उसके बाद जिला सभा की कार्यकारिणी गठित करेगे । जिसमें जिले की सभी मंदिर समितियों को उचित प्रतिनिधित्व देने का निष्पक्ष प्रयास करेगे।
#घेवर_चन्द_आर्य_पाली
#भंवरलाल_आसदेव_हिगोला
#अखिल_भारतीय_जांगिड़_ब्राह्मण_महासभा_जिला_शाखा_पाली
अ.भा.जां.ब्रा._महासभा_चुनाव_2025