logo

*भगवान, अल्लाह और God* "एक बार ज़रूर सोचे"

"एक बार ज़रूर सोचे"
क्या आप बता सकते हो के भगवान, अल्लाह और God मे क्या फ़र्क हैं?
मैंने काफी लीगो से पूछा जादातर ने कहाँ के भगवान हिंदू के, अल्लाह मुस्लिम के और God ईसाई के सुपीरियर पवार हैं जिसकि वो पूजा या इबादत करते हैं॥ आप भी शायद इससे सहमत होंगे लेकिन ये गलत हैं॥
भगवान, अल्लाह और God मे सिर्फ एक ही फ़र्क हैं, वो भाषा का हैं, मतलब तो सभी का एक ही हैं॥
उप्पर-वाला तो हमेशा से एक ही है, इन्सान ने उसको अनेक बना दिया॥
"जागो साथियों जागो"
--असलम बाशा (A. B.)

295
1946 views