logo

ग्राम पंचायत मोहतरा में सरपंच पति और पंच के बीच हाथापाई

डिंडोरी। 19/08/2025 यह घटना ग्राम पंचायत मोहतरा का है
जहां सरपंच पति वीरेंद्र तेकाम द्वारा पंच के ऊपर हाथापाई हुई मामला दरअसल नाली निर्माण का है जहां पर पंच के द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा था जिस वजह से सरपंच पति के द्वारा वहां पर निर्माण कार्य में हस्तक्षेप किया जा रहा था
जानकारी के मुताबिक पंच ओमप्रकाश बघेल एवं सरपंच पति के बीच कुछ कहा सुनी हुई और परिणाम हाथापाई तक पहुंच गए तत्पश्चात यह मामला यही तक नहीं थम बल्कि दोनों पक्ष थाना तक पहुंचे।

83
2433 views