logo

128 ईटीएफ ने स्वतंत्रता दिवस पर बांटे तिरंगे और पौधे :-


मोहनगढ़ - स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा था। स्कूली छात्र छात्राएं हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय करते हुए नजर आ रहे थे। कस्बे के मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार, 128 ईटीएफ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा और पौधों का वितरण किया गया। शहीद राजेंद्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबेदार मेजर जगरूप सिंह चौहान एवं सुबेदार देवेंद्र सिंह की देखरेख में विद्यार्थियों को तिरंगे वितरित किए गये। तिरंगे पा कर विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान विद्यालय के बालक-बालिकाओं एवं ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के पौधे भी वितरित किए गए। पौधों एवं राष्ट्रीय ध्वज को पाकर सभी में उत्साह और देशभक्ति की भावना देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना भी है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों व ग्रामीणों को पांच हजार के करीब पौधे वितरित किए गए। खेल मैदान में हेल्प डेस्क लगाकर युवाओं को भारतीय सेना व प्रादेशिक सेना में भर्ती होने संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।


19
273 views