आज की सबसे बड़ी खबर ग्रामीण परेशान व्यापारियों में मची खलबली
उन्नाव के नगर पंचायत मौरावां से है इस वक्त की बड़ी खबर जहां पर प्रशासन का चला बुलडोजर ग्रामीण परेशान व्यापारियों में मची खलबली दुकानदार हुए परेशान अपनी अपनी दुकानों को बचाने की कर रहे जड्डू-जहद प्रशासन का बुलडोजर नहीं सुन रहा किसी की बात, ग्रामीणों का लगा जमावड़ा अवैध अतिक्रमण किए हुए दुकानदार परेशान, प्रशासन से कर रहे अपील, टीन उखाड़ते समय हिल रही बिल्डिंग छोड़ दीजिए साहब पिछले तीन दिनों से दी जा रही थी वार्निंग, आज प्रशासन के सामने गिड़गिड़ा रहे प्रशाशन की अपील की अनसुनी करने दुकानदार