logo

सिवेरा और आमली गांव के ग्रामीणों का विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश



AIMA Media ब्रेकिंग न्यूज

पिण्डवाड़ा (सिरोही)।
नगर के नजदीकी गांव सिवेरा और आमली के ग्रामीणों ने लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर बीती रात अचानक पिंडवाड़ा विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर दिया।

ग्रामीण देर रात करीब दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे और बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की।

सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा AEN अमृत जाटव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने बार-बार कट रही बिजली से नाराज़गी जताते हुए समाधान की मांग पर अड़े रहे।

ग्रामीणों ने इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नेताओं से भी फोन पर संपर्क किया, लेकिन बातचीत के बाद भी लोग संतुष्ट नहीं हुए।

स्थिति को देखते हुए पिंडवाड़ा पुलिस (सिरोही) भी मौके पर पहुंची और हालात पर नज़र रखी।

विद्युत विभाग का कहना है कि स्टाफ की कमी और तकनीकी दिक्कतों के कारण समस्या आ रही है। वहीं, आमली सरपंच वीराराम गरासिया ने साफ कहा कि –
“जब तक बिजली समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा, ग्रामीण धरने से नहीं हटेंगे और घर नहीं लौटेंगे।”

पूरे पिंडवाड़ा (सिरोही) शहर और आसपास के इलाके में इस मुद्दे को लेकर रोष व्याप्त है।

28
1838 views