logo

Bareilly News: रामगंगा नदी में बहकर मीरगंज क्षेत्र में पहुंची मोटरबोट, देखकर ग्रामीण रह गए हैरान

बरेली के मीरगंज क्षेत्र में रामगंगा नदी उफान पर बह रही है। इसमें शुक्रवार को एक मोटरबोट बहकर गांव गोरा लोकनाथपुर के करीब पहुंच गई, जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए। बरेली के मीरगंज क्षेत्र में गांव गोरा लोकनाथपुर के करीब शुक्रवार दोपहर रामगंगा के किनारे एक मोटरबोट फंसी मिली। मोटरबोट को देख ग्रामीण हैरान रह गए। ग्रामीणों ने मोटरबोट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गयाग्रामीणों ने मोटरबोट को किनारे लाने का प्रयास किया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। तब पता लगा कि मोटरबोट गोरा लोकनाथपुर के करीब कैसे पहुंचीथानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि यह मोटरबोट पुष्पेंद्र कुमार निवासी शिवपुरी, सिरौली की है। पुष्पेंद्र ने कुछ दिन पहले अपनी मोटरबोट गुम होने की सूचना दी थी। पुलिस ने बताया कि रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मोटरबोट बहकर सिरौली से मीरगंज के गोरा लोकनाथपुर तक पहुंच गई। पुलिस ने मोटरबोट उसके मालिक को सौंप दी। Aima media मोहम्मद नसीम न्यूज मुरादाबाद

17
746 views