logo

सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के ट्रेलर में ही कहा था कि इस बार 'ड्रामा क्रेजी' नहीं, बल्‍क‍ि 'डेमोक्रेसी' होगी। ओर उसने ये कर दिखाया, शो के मेकर्स ने इसका नमूना दे दिया है

सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के ट्रेलर में ही कहा था कि इस बार 'ड्रामा क्रेजी' नहीं, बल्‍क‍ि 'डेमोक्रेसी' होगी। ओर उसने ये कर दिखाया, शो के मेकर्स ने इसका नमूना दे दिया है। बिग बॉस रियलिटी शो के इतिहास में पहली बार आम जनता को कंटेस्‍टेंट चुनने का मौका दिया गया है। गुरुवार को मेकर्स ने एक अनूठा पोल शुरू किया। इसमें निर्माताओं ने दो नामों का खुलासा किया, ये नाम हैं एक्‍ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और यूट्यूब क्रिएटर मृदुल तिवारी का। ट्व‍िस्‍ट ये है कि ये शो के कंटेस्‍टेंट बनेंगे या नहीं, इसका फैसला आम जनता करेगी।

इनमें से किसी एक को शो में पक्की जगह मिलेगी। इसके लिए वोटिंग लाइन खोल दिए गए हैं। जनता जिसे सबसे ज्यादा वोट देगी, शहबाज और मृदुल में से वो 'बिग बॉस 19' का पहला कंफर्म कंटेस्‍टेंट बना जाएगा तो शुरू हो जाइए जो आपकी पसंद हो उसको वोट कीजिए

17
873 views