logo

जिलास्तरीय योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप- 2025 संपन्न


इंदौर। तीन दिवसीय जिलास्तरीय योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, माँ कनकेश्वरी विद्या विहार में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 10 से 55 वर्ष आयु वर्ग के 280 से अधिक योगासन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और योगासन के प्रति समर्पण ने अतिथियों और दर्शकों को प्रभावित किया ।
समारोह में उपस्थित मुख्यअतिथि विधायक श्री रमेश मैन्दोला जी कीड़ा भारती के सचिव श्री हरीश,डागुर जी डीसीपी सीमा अलावा जी, म प्र हैंडबॉल संघ सचिव श्री हरदीप सिंह रूप्पल, मालवांचल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,इन्दौर के अध्यक्ष डॉ. दक्षदेव गौड़ जी,सचिव डॉ आरती पाल जी मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री सी.एस. तिवारी जी और श्री मोहन सिंह राठौर जी पर्यवेक्षक की भूमिका में उपस्थित हुए।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मालवांचल योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन इन्दौर, मध्य प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन (MPYSA) से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्था है। मध्यप्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश की एकमात्र पंजीकृत संस्था है। जो योगासना भारत से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। योगासना भारत को योगासन स्पोर्ट्स के क्षेत्र में खेल विभाग भारत सरकार द्वारा नेशनल फेडेरेशन के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।चैंपियनशिप को सफल बनाने में एसोसिएशन के डॉ बरुण कुशवाहा,श्री कमलेश जैन,श्री विजयशंकर त्रिपाठी, श्री विजेंद्र सिंह, श्री अमित गीते,श्री ललित उडेनिया, श्री विकाश पुरोहित, श्री योगेश पुरोहित की विशेष भूमिका रही। निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रमुख रूप से श्री अतुल खरे,श्री ओमप्रकाश अचनिया, श्री दीपक अग्रवाल,प्रियंका पटेल,करुणा पाल,अनीता भाटी आदि ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को
बारीकी से जज किया । जिसके फलस्वरूप इंदौर के एथलीट राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मैडल जीत कर आ रहे ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :गोल्ड मैडल प्राप्त खिलाडियों के नाम :
आकाश जोशी,आयुषी संजय खाकरे,अभिराज श्रोती,अक्षद विजय सेन,अनामिका मनोज बरेठा
अंजलि सत्यनारायण,अंजू राठौड़,अंकुश सिंह टी,अनूप मीना,अंश लंभटे,अंशुल राधे,बबली खाकरे
भवानी आर्य,भावना पाल,भूमन रायकवार,भूमि मनोज चौधरी,भूमिका पाटीदार,दक्ष गौरव
दीपक अग्रवाल,दीपक कुशवाह,दीपिका सुनीता साई,देवराज नैलिया,धर्मेन्द्र सोनी,डॉ आरती पाल,गौरव परिहार,गुंजन यशवन्त,कनक गौड़,कविता मनीष तिवारी,महिमा प्रकाश सोनपालिया,मयंक दीक्षित
मयूर उपाध्याय,मीशा पटेल,नरेंद्र भरतलाल,नर्मदा धाकड़,नीलम परमार,निधि श्रीधर कुलकर्णी अवनी विजय यादव,निखिल गोरे,निक्की शुक्ला,ओजस्व कला,पलक कपिल चुगवानी,पल्लवी सुनील वर्मा
परिधि महेश कोचले,पर्णिका अखिलेश दीक्षित,पूनम शर्मा,प्रणित किशोर पाटिल,राघव राजेंद्र साबू
रैनी धारीवाल,राज राजोले,समर्थ जयन्त,संगीता पतंगिया,सपना दोस्त,शिव कुमारी रामधनी,शिवानी कुशवाह,शिवानी तिवारी,श्री शर्मा,श्रेया त्रिपाठी,श्रुति उपमन्यु,स्वयं सिंह बघेल,तनिष्क बागोरा,वैशाली चौहान,वाशु जोशी,वीणा पंकज चौधरी,विशेष वाधवानी,यश बोरासी,युग यादव।
कार्यक्रम का संचालन विजयशंकर त्रिपाठी ने किया तथा आभार डाॅ बरुण कुशवाह ने माना।

73
3566 views