
AIMA media जन जन की अवाज
Mohammad aslamलोगों के साथ संवेदनशील होकर कार्य करें बैंक: डॉ ताराचंद
बैंक प्रबंधको के साथ हुई बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश
*लोहरदगा :* उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में बैंकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम तिमाही में हासिल की गई उपलब्धि व द्वितीय तिमाही में हुई प्रगति पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश बैंकों को दिये गये। इसमें कृषि, एमएसएमई, कुल अग्रिम, प्राथमिक क्षेत्र में एसीपी उपलब्धि, कृषि में अग्रिम, शिक्षा ऋण, बचत व निकासी अनुपात, केसीसी ऋण, एसएचजी लिंकेज, मुद्रा ऋण, एनपीए व रिकवरी मामलों, आकांक्षी जिला अंतर्गत वित्तीय समावेषण की स्थिति, जनसुरक्षा अभियान अंतर्गत उपलब्धि और री-केवाईसी के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये। सीडी रेश्यो बढ़ाये जाने के लिए सभी बैंकों कों गांवों में फाइनेंसियल लिटरेसी कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह अनुसूचित जनजातीय बहुल क्षेत्र है। आप सभी को गांवों में जाकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उन्हें दिये जाने की आवश्यकता है। लोगों के साथ संवेदनशील होकर कार्य करें। किसी भी प्रकार के ऋण के आवेदन लंबित नहीं रखें। केसीसी के ऋण में किसानों का क्रेडिट लिमिट बढ़ाने हेतु किसानों को दूसरे केसीसी ऋण भी लिये जाने के लिए प्रेरित करें और ऋण स्वीकृत करें। सौ फीसदी लोगों तक अपनी पहुंच बनायें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को जोड़ा जाए। अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाए।जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह को कृषि अवसंरचना कोष का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें। आज की बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, रिजर्व बैंक के एजीएम अरविंद एक्का, उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, जिला परिवहन पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय तिर्की, एलडीएम नितिन किशोर, जेएसएलपीएस डीपीएम, बैंकों के महाप्रबंधक आदि उपस्थित थे।