बनीपुर-1 पंचायत उप प्रधान ने मंदिर के गेट और रास्ते के लिए पार्टी कार्यालय की ज़मीन दान की
17 अगस्त की सुबह बनीपुर-1 ग्राम पंचायत के उप प्रधान श्री राजकुमार गुप्ता ने एक सराहनीय और नेक पहल की। माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी एवं संक्रैल की विधायक श्रीमती प्रिया पॉल के नेतृत्व में उप प्रधान जी ने पुराने पार्टी कार्यालय को हटाकर वहां शिव मंदिर के गेट और रास्ते के निर्माण के लिए अनुमति दे दी।टीएमसी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से यह निर्णय लिया गया और अब पार्टी के सभी कार्य नए कार्यालय से संचालित होंगे, जो द्वितीय नंबर गेट के अंदर स्थित है।इस कदम से तृणमूल कांग्रेस ने समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है। जहाँ अक्सर आरोप लगते हैं कि पार्टी कार्यालय ज़बरन कब्जाई गई ज़मीन पर बनाए जाते हैं, वहीं बनीपुर-1 पंचायत के उप प्रधान राजकुमार गुप्ता ने एक नई मिसाल कायम की है। इस कार्य से उनकी पार्टी और कार्यकर्ताओं का सम्मान समाज में और ऊँचा हुआ है।