
डा. विजय यादव का ऐतिहासिक ऐलान: कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट कैथी वाराणसी में BA,BSc,B.Com व MA,MSc में निःशुल्क प्रवेश
वाराणसी। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट कैथी वाराणसी में स्नातक BA,BSc,B.Com व परास्नातक में MA,MSc में निःशुल्क प्रवेश पर संस्थान के चेयरमैन डा विजय यादव ने कहा कि मैं अपने सभी छात्रों को यह विश्वास दिलाता हूँ कि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट कैथी वाराणसी में मुफ़्त कॉलेज शिक्षा का मेरा समाधान कारगर होगा।कॉलेज शिक्षा को देश के आर्थिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक माना जाता है, इसलिए मुफ़्त कॉलेज शिक्षा एक आवश्यकताहै अधिकांशतः बच्चे हाई स्कूल डिप्लोमा व इंटरमीडिएट तक ही शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन महाविद्यालयों में दाखिला कम ले रहे हैं।कॉलेज में दाखिला लगभग हर बच्चे का हाई स्कूल स्नातक का सपना होता है, लेकिन कई युवा आर्थिक समस्याओं से जूझते हैं और कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में दाखिला नहीं ले पाते।कॉलेज शिक्षा एक आवश्यकता है क्योंकि कॉलेज शिक्षा को एक महत्वपूर्ण कारक माना जाता है कॉलेजों में दाखिला लेने और डिग्री हासिल करने से गरीबी और बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी आ सकती है। उच्चतर शिक्षा के लाभ सर्वविदित हैं और आर्थिक विकास, समानता और सामाजिक गतिशीलता पर इनके बड़े प्रभाव हैं। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर विजय यादव ने यह भी बताया कि यदि किसी भी छात्र या अभिभावक को किसी भी प्रकार का प्रवेश सम्बन्धित दिक़्क़त होती है तो कैम्पस में हेल्प डेस्क नम्बर 7522803049 7522803050 ,9838186060 या अनुज कुमार यादव 9451480289 पर जाकर सम्पर्क कर सकते हैं।