logo

सांदीपनी की टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान

सांदीपनी एकेडमी मंडलेश्वर की अंडर 14 वालीबॉल बालिका टीम ने सीबीएसई क्लस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंडर 19ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई बालिका वर्ग क्लस्टर भोपाल में संपन्न हुआ । टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तंजील योगेन्द्र गाडगे को बेस्ट प्लेयर से नवाजा गया । वॉलीबॉल टीम सितंबर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी शाला क्रीड़ा अधिकारी हेमलता थापा , हेमंत थापा , मीत पाटीदार ने भूमिका निभाई । प्रथम आने वाली टीम में खिलाड़ी है कैप्टन गुंजन , पंखुड़ी , सौम्या, वंशिका , प्रियांशी , रिद्धिमा, आराध्या, तंजील , रुद्राक्षी , रीत । इस उपलब्धि पर चेयरमैन राजेश्वर पाटीदार , सारिका पाटीदार , प्राचार्य कमलेश सी जोशी , मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल पाटीदार , उपप्राचार्य संजय वर्मा ने पूरी टीम को बधाईयां दी और भविष्य में नेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की ।

12
300 views