कटनी पुलिस की तानाशाही एवं दादागिरी
कटनी पुलिस की दादागिरी चरण पर है।ये अपने आप को सबसे बड़ा गुड्डा समझते हैं।अभी तत्काल में ही सत्यनारायण मंदिर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्तों का आना जाना लगा हुआ था। तथाकथित पुलिस के बंदे बेहतरीन कुर्सियों में बैठे दादागिरी करते दिखे,भक्तों के साथ गुंडागर्दी की तर्ज़ पर यहां से नहीं जाना वहां से नहीं जाना करते दिखे।किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं होते ये अपने आप को बहुत बड़े अधिकारी समझ लेते हैं। अतः उच्चाधिकारियों से अनुरोध है कि ऐसे पुलिस कर्मियों पर लगाम लगाना बहुत ही आवश्यक है ।ऐसे में पुलिस के प्रति आमनागरिक में आक्रोश पैदा होगा एवं दूरियां बढ़ेंगी।