logo

लौहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टोंक में लौहार समाज के युवाओं से करी मुलाकात

सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी फाउंडर राष्ट्रीय अध्यक्ष लौहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने टोंक में नाजिम हुसैन के ऑफिस पर लौहार समाज के युवाओं से टोंक में आने वाले नगर परिषद चुनाव की बनाई रूप रखा ,मीटिंग टोंक शहर के आठ वार्डो से लौहार समाज के युवाओं और महिलाओं को चुनाव लड़ाया जायेगा, पहले पार्टी से टिकट मांगा जाएगा अगर टिकट नहीं मिला तो सभी को निर्दलीय लौहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सपोर्ट से चुनाव लड़वाया जायेगा।
मीटिंग इम्तियाज गुलाम आगवन सेकेट्री लौहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, वसीम सैफी सेकेट्री लौहार काटेडा नौजवान कमेटी , शानम खत्री मेम्बर स्टूडेंट सेवा समिति नाजिम हुसैन समाज सेवी, इमरान ,

458
19389 views